बेगमगंज। तहसील अंतर्गत राजाधार परड़िया एवं ककरुआ गुलाब गांव के करीब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़त हो गई जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल बेगमगंज लाया गया एककी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मामला थाना सुल्तानगंज अंतर्गत दर्ज किया गया है।
![]() |
घायलों का उपचार करते हुए |
आपको बता दें कि 22 वर्षीय सुनील गौड़ अपने साथी 20 वर्षीय दशरथ के साथ बाइक से जा रहा था की विपरीत दिशा से सिमरिया खुर्द निवासी महेश 40 वर्ष और 60 साला कन्हैयालाल बाइक से आ रहे थे दोनों की बाइके आमने-सामने टकरा गई । राहगीरों ने घायलों को देखा तो तत्काल उन्हें सुल्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उन्हें सिविल अस्पताल बेगमगंज भेज दिया गया।
टक्कर में महेश को गंभीर चोट आई है। वहीं कन्हैयालाल के सिर में चोट लगी है सुनील गौड़ को गंभीर अवस्था में रायसेन रेफर किया गया है। शेष घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। सुलतानगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।