बेगमगंज। नगर के सेंट थाॅमस कान्वेण्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा तीन दिवसीय चित्रकला एवं हस्तकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के समापन अवसर मुख्यअतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कंडया , सेण्ट थाॅमस स्कूल की मैनेजर सिस्टर विन्या , प्राचार्य सिस्टर मर्सी, डाॅ. जितेन्द्र तोमर , बाबू शब्बीर आलम खान ने मौजूद रहकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। समापन अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार राज सैनी द्वारा अपने हाथों से पेंटिंग किया हुआ मदर टैरेसा का चित्र सेंट थाॅमस कान्वेंट स्कूल को भेट किया गया।
![]() |
विजेता प्रतिभाओं की। |
इस अवसर पर प्रशिक्षर्णीयों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र एवं सक्रिय योगदान करने वाले व्यक्तियों का समाज सेवी संतोष कण्डया द्वारा प्रदान किए गए। मुख्यअतिथि ने अपने सम्बोधन मे बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चो के बीच उत्साह बना एवं बच्चे कला के प्रति जागरुक बने। प्रशिक्षण के दौरान राज सैनी ने बताया कि चित्रकला विचारो की अभिव्यक्ति है तभी चित्रकार अपने विचारो को कैनवास पर उतारता है ।
कार्यशाला के संयोजक दीपक सोनी ने बताया कि नगर के 50 प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया ।प्रथम दो दिवस मे चित्रकला बनाने की टिप्स आदि सिखाई गई।
ख्याति प्राप्त हस्त कला विशेषज्ञ राजीव रायकवार ने विभिन्न टिप्स सिखा कर कैरीबैग , फोटोफ्रेम एवं कुछ वन्य प्रणियों के माॅडल तैयार किए । सम्पूर्ण हस्तकला कार्यशाला मे पर्यावरण का संदेश दिया गया।
कार्याशाला मे बच्चो ने अपनी रूची और रंगो के प्रभाव से मनभावन चित्र उकेरे। प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा तैयार पेन्टिग्स , हैण्डी क्राफट मटैरियल आदि की प्रदर्शनी का नगर के गणमान्य नागरिको ने अवलोकन किया ।
हस्तकला विशेषज्ञ राजीव रायकवार ने फाईन आर्टस मे कैरियर एवं उससे जुड़े व्यवसाय के क्षेत्र मे स्थापित करने के गुर सिखाए । इस कार्यशाला के माध्यम से प्राकृतिक प्रतिभाशाली कलात्मक छात्रों को उचित ज्ञान एवं मार्गदर्शन देकर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एलेमेण्टरी , इण्टरमिडियेट स्तर का डिप्लोमा करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
आभार संस्था की प्राची जैन द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यशाला मे भरत सिंह, पत्रकार शरद शर्मा, नफीस अख्तर, रमेश भार्गव आदि गणमान्य लोगो ने उपस्थित रहकर कलाकारो को उत्साहवर्धन किया । क्राफट शिक्षिका मेघा सिंह , कुलदीप पाठक , प्राची जैन , गगन लोधी , घनश्याम विश्वकर्मा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।