Type Here to Get Search Results !

अयोध्या श्री राम मंदिर में कबीर के निर्गुण भजनों की प्रस्तुति देगा विरासत समूह

भोपाल के कलाकारों की प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनी और सराही जाएगी

भोपाल। श्री राम मंदिर अयोध्या परिसर में 1 मार्च की शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक भोपाल का विरासत समूह कबीर एवं निर्गुण भजन गायन की प्रस्तुति देगा। इसको देश और दुनिया में देखा और सुना जाएगा। इस बारे में मीडिया से मुखातिब विरासत समूह के प्रमुख राजीव सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के तहत कबीर अकादमी द्वारा यह प्रस्तुति करवाई जा रही है। इसमें पारंपरिक वाद्य यंत्रों का ही प्रयोग होगा। 

इसमें कबीर, मीराबाई, संत रविदास, तुलसीदास, बाबा फरीद, बुल्ले शाह और अमीर खुसरो की रचनाओं के साथ ही पंजाबी में शबद कीर्तन की प्रस्तुति भी होगी। इसमें विरासत समूह के 10 सदस्य शामिल रहेंगे।इनमे राजीव सिंह हारमोनियम के साथ गायन में रहेंगे। उनके साथ हनीफ हुसैन सारंगी, आमिर खान तबला, प्रशांत श्रीवास्तव ढोलक, आसिफ खान तबला, जुबेर आलम गायन, फरदीन खान गायन, रवि अर्जुन और नरेश शर्मा गायन एवं हारमोनियम के साथ अशरफ खान परकशन के साथ प्रस्तुति देंगे।

ज्ञात हो कि भोपाल का विरासत समूह अपनी विशिष्ट गायन शैली और भारत के अलग-अलग भाषाओं के संतों की रचनाओं की प्रस्तुति के लिए जाना जाता है। इसके अलावा विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों में भी विरासत समूह लंबे समय से संगीत देने के साथ ही पार्श्व परसों गायन कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.