Type Here to Get Search Results !

निर्मल भारत अभियान

विकास खण्ड भावल खेड़ा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

शाहजहांपुर। 

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु स्वच्छकारों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण देने हेतु विकास खण्ड भावल खेड़ा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में जितने भी स्वच्छकारों को चिन्हित किया गया है उन लोगों को किसी न किसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए रोजगार से लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं से उन्हें संतृप्त किया जायेगा। जो स्वच्छकार जिस योजना का लाभ लेना चाहेगा उसे उस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मैला ढोने जैसी कुप्रथा को बन्द कर दिया गया है इसके लिए सभी शुष्क शौचालय के परिवारों को नोटिसें भी जारी कर दी गई है। स्वच्छकारों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण इसीलिए दिया जा रहा है कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर राजमिस्त्री के कार्यो को अच्छी तरह सीख लें और गांवों, नगरों में जहां भी राजमिस्त्री का कार्य मिलें उसे अच्छी तरह से करें। इस प्रशिक्षण से उन्हें रोजगार मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत गांवों में जितने में भी शौचालय बनेगें उन सबका निर्माण कार्य राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वच्छकारों से ही कराया जायेगा। अब प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे स्वच्छकार न होकर राजमिस्त्री कहलायेगें।

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि आज कल राज मिस्त्रियो की काफी मांग है इसलिए सभी लोग अच्छी तरह सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी लोगों का मनरेगा के अन्तर्गत जाॅब कार्ड बन गया है। जिन दिनों में राजमिस्त्री का कार्य न मिलें और खाली रहे तो अपने अपने गांव के ग्राम प्रधानों से रोजगार के लिए कार्य मांगें संबंधित ग्राम प्रधान की यह जिम्मेदारी होगी कि वे आप सभी को काम देगें। कोई भी स्वच्छकार वेरोजगार नही रहेगा। महिला, पुरुष सबको मनरेगा के अन्तर्गत कार्य अनिवार्य रुप से मिलेगा। साथ ही उद्यमपरक जिस योजना से लाभांवित होना चाहे उस योजना से उन्हें लाभांवित कराते हुए रोजगार से जोड़ा जायेगा।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जर्नादन ने बताया कि आज के इस प्रशिक्षण में 24 स्वच्छकार एवं 15 अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पंचायतराज अधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि आज के इस प्रशिक्षण में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत बनने वाले शौचालयों की तकनीकी विधि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा दी जा रही है। यह प्रशिक्षण दो दिन तक दिया जायेगा। इसमें तकनीकी जानकारी के साथ-साथ शौचालय निर्माण एवं राज मिस्त्री के कार्य का बनाने का पूरा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं प्रशिक्षाणार्थी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.