चारो जिला अस्पताल में भर्ती, दो की हालत नाजुक
स्वाति सक्सेना, शाहजहांपुर।
जहरखुरानी गिरोह इस समय चरम सीमा अपना काम निपटा रहा है त्योहारों पर बाहर से अपने घरों पर आने वाले नौकरी पेशा लोग व मजूदर बसों व ट्रेनों से धन कमा कर घर लौटते हैं और बसों व ट्रेनों इस गिरोह के शिकार हो जाते हैं जबकि रेलवे स्टेशन रोडवेज बस अड्डे से लगातार चेतावनी दी जाती है कि किसी के हाथ चीज न लें न खाऐं मगर उसके बावजूद भी भोले भाले लोग उनकी गिरफ्त में आकर उनका शिकार होते रहते हैं।
दिल्ली से काफी दिनों मजूदरी कर कमाए पैसों को लेकर लोग विजय दशमी व ईद के पर्व पर अपने घर लौट रहे हैं वहीं ट्रेनों व बसों में जहरखुरान गिरोह के सदस्य इस वक्त पूरी मुस्तैदी से मुसाफिरों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट रहे हैं। बीती रात दिल्ली से बरेली के लिए रोडवेज बस में सवार चार युवकों को रास्ते में कोई जहरीला पदार्थ जहरखुरान गिरोह ने खिलाकर उनका सब कुछ लूट लिया। बरेली से शाहजहांपुर आते समय रास्ते में परिचालक ने बस की पिछली सीटों पर चार युवकों को बेहोशी की हालत में देखा तो थाना तिलहर में उन चारो युवकों की जानकारी दी।
पुलिस ने चारो युवकों को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया है। जिसमें एक युवक ने अपना नाम नरेश पुत्र बलजीत ग्राम मुसरहा जनपद पीलीभीत बताया। उसने बताया कि रास्ते में एक युवक ने चाय पिलाई थी और उसके बाद हम लोग बेहोश हो गये। सभी के पास पैसे थे व घर वालों के लिये सामान हजारों रूपये नकदी व कीमती सामान जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने साफ कर दिया। फिलहाल दो ही हालत गंभीर है।

