Type Here to Get Search Results !

जहरीली शराब पीने से युवक की मौत

मृतक की मां ने लगाया बहू पर जहर देने का आरोप
ब्यूरो, शाहजहांपुर.


नवीपुर गांव में कच्ची शराब जानलेवा साबित हुई। देर शाम शराब पीकर घर आया युवक सुबह चारपाई पर मरा मिला। हालांकि, मृतक युवक की मां ने उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
थाना कांट क्षेत्र के ग्राम नवीपुर निवासी रामदास का तीस वर्षीय पुत्र प्रमोद मेहनत मजदूरी करता था। प्रमोद शराब का लती था। बीती शाम भी वह गांव में बिकने वाली कच्ची शराब पीकर घर आया। खाना खाने के बाद वह कमरे में जाकर सो गया। सुबह देर तक न उठने पर पत्नी उमा जब उसे जगाने गई तो उसे मरा पाकर चीख पड़ी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रमोद की मां रामकुमारी ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को उसकी पत्नी ने जहर देकर मार डाला है। सास-बहू के बीच आरोप प्रत्यारोप की वजह से मामला थाने तक जा पहुंचा। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी।

साइकिल सवार घायल
थानाक्षेत्र पुवायां के भैंसी पुल के पास खुटार रोड पर आईटीसी गोदाम से मजदूरी कर साइकिल से लौट रहे 30 वर्षीय अनिल कुमार लखनापुर को मार्शल ने टक्कर मार दी। घायल अनिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बाइक की टक्कर से वृद्धा जख्मी
थाना मदनापुर क्षेत्र के रौसाखेड़ा गांव की निवासिनी 70 वर्षीय वृद्धा जयश्री बाइक की टक्कर से घायल हो गई। घायल वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक जयश्री पानी लेने गई थी। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।

किशोर झुलसा
थाना कोतवाली के मोहल्ला मेहमान शाह निवासी 11 वर्षीय आरिफ पुत्र इकराम को बीती देर शाम परिजनों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक आरिफ स्टोव ठीक कराने बाजार जा रहा था। रास्ते में किसी तरह स्टोव में भरा किरोसिन आरिफ के शरीर पर गिर गया। इसी दौरान एक युवक ने माचिस की तीली जला दी, जिसमें किशोर झुलस गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.