Type Here to Get Search Results !

भाजपा विधायक का खुलासा ‘ शहर कांग्रेस में हैं मेरे इन्फार्मर’

सीहोर में लगाए गए हैं भाजपा विधायक रमेश सक्सेना के साथ कांग्रेस नेताओं के पोस्टर
 
आमिर खान, सीहोर.



भाजपा विधायक रमेश सक्सेना के साथ कांग्रेस नेताओं के पोस्टर
भाजपा विधायक रमेश सक्सेना के साथ कांग्रेस नेताओं के पोस्टर
भारतीय जनता पार्टी विधायक रमेश सक्सेना ने कहा है कि, कांग्रेस में उनके इन्फार्मर हैं, तभी वह कांग्रेस की हर रणनीति और चाल का जवाब सही समय पर दे देते हैं।
दरअसल, रविवार को दीपावली के अवसर पर पत्रकारों के भोज का आयोजन सीहोर शहर के कुइया गार्डन में किया गया था। इस दौरान मौसमी और सियासी चर्चा चल पड़ी तो शहरभर में लगाए गए पोस्टरों पर बात आ गई। इन पोस्टरों पर भाजपा और कांग्रेस नेताओ के चेहरे एक साथ सजे होने पर अलग अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। ऐसे में वहां मौजूद भाजपा विधायक रमेश सक्सेना से जब इसका कारण पूछा गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। सक्सेना ने बैलौस अंदाज में फरमाया कि, हां शहर कांग्रेस में मेरे अपने इन्फार्मर हैं, तभी तो हर विरोधी चाल को कामयाब होने से पहले ही नाकाम कर दिया जाता है। सक्सेना यही नहीं रुके बल्कि, खुलासा करने वाले अंदाज में बताया कि, अभी तक अन्दरुनी तौर पर ही कांग्रेसी उनके साथ थे, लेकिन अब पोस्टर लगने के कारण सामने आ गए हैं।

एक-दूसरे के हैं इन्फार्मर 

रमेश सक्सेना
रमेश सक्सेना
भाजपा विधायक के खुलासे के बाद शहर भर में चर्चाएं चल पड़ी हैं कि, पार्टियों में भेदिए रखने की परम्परा पुरानी है, लेकिन सीहोर जिले में सर्वाधिक हावी है। भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस नेताओं के भेदिए भी भाजपा में हैं, तभी तो कुछ कांग्रेसी हमेशा हर परेशानी से बचे रहते हैं। दूसरी ओर, जिनके भेदिए नहीं है तो वह परेशान रहते हैं और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से भी महरुम रहते हैं। बहरहाल, शहर में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के एक ही पोस्टर पर लगे फोटो के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.