Type Here to Get Search Results !

पत्नी बनी प्रेमिका के मायके जाने पर पति बने प्रेमी ने खुद को फूंका

95 प्रतिशत जलने पर भोपाल रिफर किया गया

बेटे को आग से बचाने में बूढ़ा बाप भी जला


ब्यूरो, बेगमगंज (रायसेन) 


आग से जलने के बाद अस्पताल ले जाती पुलिस
आग से जलने के बाद कोमल साहू को अस्पताल ले जाती पुलिस
 पत्नी बनी प्रेमिका के झगड़कर मायके चले जाने से नाराज प्रेमी से पति बने युवक ने खुद को केरोसिन डाल कर फूंक ड़ाला। प्रेमी पति को 95 प्रतिशत जलने पर गंभीर हालत में भोपाल रिफर कर दिया गया। 
बेटे को सामने जलता देख बूढे पिता ने बचाने की नाकाम कोशिश की, जिसमें वह भी बुरी तरह झुलस गया।

इस बारे में आस पास के रहवासियों और जलने वाले के पिता के बताए अनुसार बेगमगंज के ईश्वर नगर में रहने वाले 26 वर्षीय कोमल साहू की पहली पत्नी से अलगाव हो गया था। इसके बाद कोमल भोपाल में रहने लगा था। इसी दौरान कोमल का शाहगढ़ निवासी भारती राठौर से प्रेम हो गया, जो अपने जीजा के यहां रहकर प्रायवेट नौकरी करती थी। दोनों ने तीन माह पूर्व भोपाल में प्रेम विवाह किया और करीब आठ दिन पहले ही वह बेगमगंज के ईश्वर नगर में आकर अपने पिता के मकान के पास ही अलग मकान लेकर रहने लगा था। कोमल ने घर चलाने के लिए सब्जी का ठेला लगाना शुरु कर दिया था।

रात में प्रेमिका को मारने की कोशिश

कोमल साहू का फाइल फोटो
कोमल साहू का फाइल फोटो
मंगलवार की रात्रि में करीब 4 बजे कोमल और भारती के बीच झगडा हो गया था, जिसमें कोमल साहू ने अपनी प्रेमिका पत्नि भारती का गला घोंट कर जान से मारने का प्रयास किया। इससे भारती के मुंह से खून आने लगा था, किसी तरह से भारती ने अपनी जान बचाई और कोमल के हाथ से छूट कर अपने ससुर गनेश राम के पास चिल्लाती हुई पहुंची और बचाने की गुहार लगाई। ससुर ने अपनी बहू को समझाया और अपने बेटे से भी बचाया। इस घटना से परेशान भारती अपनी मां के पास जाने की रट लगा बैठी और फोन करके अपनी मां को सारा हाल कह सुनाया। बेटी की पीड़ा सुनकर शाहगढ़ से भारती की मां और भाई बुधवार की सुबह ही बेगमगंज आ गए। यहां पर सारा हाल जानने के बाद दोपहर 1 बजे भारती को लेकर शाहगढ़ चले गए।

पहले कपडे जलाए फिर खुद को फूंका

बेटे को जलने से बचने में झुलस गया पिता गनेशराम साहू
बेटे को जलने से बचने में झुलसा पिता गनेशराम साहू
अपनी पत्नी बनी प्रेमिका के इस तरह छोड कर चले जाने से कोमल साहू मायूस होने के साथ ही गुस्से से भर गया। भड़के हुए कोमल ने पहले तो अपने घर के सारे कपडे एकत्रित किए और फिर उनमें आग लगा दी। धुआं उठते देख परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, इसी दौरान कोमल भाग गया और पूरी रात कहीं छुपा रहा।
गुरूवार को करीब साढ़े बारह बजे दोपहर में अचानक कोमल अपने पिता के घर के अंदर से अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने के बाद बाहर निकला। अपने बेटे को जलता देख बूढे पिता ने मदद के लिए आवाज लगाने के साथ ही उसे बचाने के लिए उस पर पानी डाला। जलते कपड़ों को कोमल के शरीर से अलग किया, इस कारण पिता के हाथ पैर और चेहरा आदि बुरी तरह झुलस गया। आग के कारण कोमल भी बुरी तरह आग जल चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और किसी तरह से एम्बूलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने से तत्काल ही भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.