शहीद सैनिक स्व.ओमप्रकाश की अंतिम यात्रा में प्रदेशभर से उमड़ा जन सैलाब
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, सीआरपीएफ के आईजी दयाराम, डीआईजी जगजीत सिंह ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी
आतंकी हमले में शहीद हुए सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम शाहपुरा के सैनिक स्व. ओमप्रकाश मर्दानिया का आज उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री करण सिंह वर्मा, सीआरपीएफ के आईजी दयाराम, डीआईजी जगजीत सिंह आदि ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों नागरिकों ने शामिल होकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंतिम यात्रा में उमडा जन सैलाब
सीआरपीएम के सैनिक शहीद स्व. ओमप्रकाश के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड पड़ा। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ा खेड़ी जोड सीहोर पर बडी संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इछावर में भी अपार जनसमूह शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। भोपाल कमिश्नर सुरेश बहादुर सिंह, आईजी पुलिस उपेन्द्र जैन, कलेक्टर कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक केबी शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे।