
अपने दल बल सहित इन गांवों में पहुंचे बसपा के लोकसभा प्रत्याशी उम्मेद सिंह व जलालाबाद विधायक नीरज मौर्य ने ग्रामीणों का दर्द साझा किया। उन्होंनें हादसे में पीड़ित परिवारों लालाराम, महिपाल, श्यामवीर, कालीचरन, प्रहलाद, सुखराम, वीरपाल, राजवीर, रामदुलारे, विनोद, रविन्द्र, रवि, वीरेन्द्र, रामकुमार, रामभरोसे, राजपाल, दिनेश, सोमवती, जगपाल, जितेन्द्र, रामसिंह, ऋषि पाल, गयादीन आदि को खाने - पीने के सामान सहित, कम्बल, तिरपाल तथा पांच हजार रूपये नकद दिये। अजब सिंह की बेटियां सीमा, वेद कुमारी, जशोदा की शादी के लिये जमा दहेज आग में स्वाहा हो जाने पर 21-21 हजार की धनराशि प्रदान की। इस मौके पर जिला महासचिव रामरक्षपाल, बाबूराम कश्यप, लाला राम कश्यप, सतीश कुशवाहा, पूरनलाल, रामनिवास शाक्य, महेश कश्यप, रामऔतार कश्यप, बबलू कश्यप, सूबेदार जाटव, बृजलाल राही, रामदीन गुप्ता, रामनरेश कश्यप, पप्पू कश्यप, राजेन्द्र बाबू, श्यामाचरन, रामऔतार यादव आदि मौजूद थे।