थाना कांट के ग्राम पट्टी निवासी दिनेश पाठक का पुत्र निर्भय पाठक (21) अपनी ट्रक लेकर जा रहा था, कि गन्ने के ट्रक से थाना जलालाबाद के ग्राम बरेडा के पास टक्कर हो गयी।
इसके नतीजे में निर्भय घायल हो गया वहीं थाना कांट के ग्राम सराबन निवासी नूरहसन का पुत्र तौहीद भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।