Type Here to Get Search Results !

धूमधाम से मनाया गया हलधर जी का जन्मोत्सव

अरुण सिंह,पन्ना.

पवित्र नगरी पन्ना के सुप्रसिद्ध बलदाऊ जी मंदिर में आज हलधर जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 
 
श्री बल्देव जी का मंदिर

दोपहर 12 बजे हुए भगवान हलधर जी के जन्म दर्शन

महिलाओं ने गाए बधाई गीत, श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़


श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का एक मात्र मंदिर पन्ना शहर में स्थित हैं, शनिवार हरछट के दिन इसी विश्व प्रसिद्ध बल्देव जी के मंदिर में भगवान बलराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. दोपहर ठीक 12 बजे समूचा मंदिर प्रांगण बल्देव जी के जयकारों से गूंज उठा

उल्लेखनीय है कि हरछठ पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज श्री बल्देव जी मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए नगर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए मंदिर में प्रवेश के लिए महिला तथा पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनवाए गए थे। 

जन्मोत्सव में पहुंचे पन्ना राज परिवार के सदस्य
जन्मोत्सव में पन्ना राज परिवार के सदस्य
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिन को दोपहर 12 बजे राजपरिवार के सदस्यों तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणों की मौजूदगी में जन्मोत्सव मनाया गया। 
मंदिर के गर्भग्रह में परम्परागत तरीके से जन्म संस्कार, आरती तथा भगवान के जन्म दर्शन हुए। मंदिर समिति के सदस्य पं. अरूण शुक्ला ने बताया कि सांयकाल मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। 

दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गौरतलब हो कि हरछट के दिन आज भगवान बलदेव जी की पूजा की गई तथा महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान बल्देव जी की पूजा करके परिवार व समाज की खुशहाली की मांग की गई।  

मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हरछठ की पूजा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं मंदिर समिति द्वारा की गई। भगवान के जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.