उधार के पैसों को मांगने पर एक युवक लाठी लेकर घर में घुस गया और पति-पत्नी को लाठी से बुरी तरह पीटकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना सिंधोली के ग्राम सैजना निवासी हरिपाल पुत्र छेदालाल ने 3 साल पहले पड़ोसी सतीश को पांच हजार रुपये उधार दिये थे हरिपाल ने कई बार सतीश से तगादा किया पर वह झगड़े पर उतारु हो जाता था। बीती शाम हरिपाल ने फिर तगादा किया तो सतीश लाठी लेकर हरिपाल के घर में घुस आया और लाठी से हरिपाल व उसकी पत्नी सुषमा को बुरी तरह पीटकर फरार हो गया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।