![]() |
एक घंटे तक मलबे में दबा रहा शीलू सकुशल निकला |
एक घंटे तक मलबे में दबा रहा शीलू सकुशल निकला
तेज बारिश होने के कारण दीवार भरभराकर बैठ गई। दीवार गिरने से पिता, पुत्र व भाई सहित चार लोग मलबे में दब गये जिनको ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। बाद में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना मदनापुर के ग्राम सनाखेड़ा निवासी मदनपाल (45) पुत्र बसन्त लाल इनका बेटा शीलू (14) पुत्र मदनपाल व दूसरा बेटा सुरेश (11) पुत्र मदनपाल और इनका भाई जगदीश घर के बरामदे में सो रहे थे। तेज बारिश होने के कारण दीवार भरभराकर बैठ गई।
दीवार गिरने की तेज आवाज से पूरे गांव के लोग इकट्ठा होकर मदनपाल के घर पहुंच गये। सभी को काफी मुश्किलों के बाद मलबे से बाहर निकाला गया। इस दौरान शीलू एक घंटे तक मलबे में दबा रहा और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, जिससे शीलू का पैर टूट गया। इसके बाद भी शीलू की जान बच गई। चारों घायलों को गम्भीर अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।