बुधवार सुबह हाईवे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त ट्रैक्टर ट्राली में साइड मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली सड़क से नीचे उतरकर खंती में चली गई। गनीमत रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी नहीं। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे तीन लोग सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए।
