बुधवार सुबह हाईवे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त ट्रैक्टर ट्राली में साइड मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली सड़क से नीचे उतरकर खंती में चली गई। गनीमत रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी नहीं। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे तीन लोग सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए।
थाना
तिलहर के ग्राम सहवेगपुर निवासी भारत ने बताया कि आज वह ट्रैक्टर ट्राली
पर अपनी भैंसे बेचने के लिए रावतपुर कांट के नखासा बाजार में ले जा रहा था।
उसके साथ उसकी मां सुखरानी, ताऊ जानकी, भाई केदार, कंधई, रामकुमार, भतीजा
मनोज व बेटा अनुज था। हाईवे पर बरेली मोड़ से पहले शराब भट्ठी के पास पीछे
से आ रहे ट्रक ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली में साइड मार दी। जिससे सभी लोग सड़क
पर गिर पड़े। जिससे बालक अनुज, ताऊ जानकी व भाई कंधई घायल हो गया। तीनों
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।