Type Here to Get Search Results !

मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्त्तव्य भी

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015, नये मतदाताओं के पंजीकरण सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में आर्य महिला स्राकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्त्तव्य भी
आर्य महिला स्राकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने संबोधित किया

इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है और मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना तथा मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है। इसी का दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोर्डिनेटर तथा हेल्प डेस्क की स्थापना कर प्रत्येक कक्षा में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6 भरे जाएं।

मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्त्तव्य भीजिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कालेज के सभी छात्र-छात्राओं से यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये जाये कि उनके परिवार में अटठारह वर्ष उम्र वाले सभी मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र बन गये। उन्होने समस्त राजकीय विभागो, अर्धशासकीय संस्थाओं, बैको, पोस्ट आफिस सभी औद्योगिक एवं व्यवसायिक सस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों आदि के माध्यम से भी पोस्टर आदि लगाकर प्रचार प्रसार किया जायेगा।
कार्यवाहक प्रिन्सपल डा. मधु जैन ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट केके द्विवेदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के विषय में अवगत कराया। संचालन डा. रूचि द्विवेदी ने किया।महाविद्यालय के प्रबन्धक अमितेश अमित, प्रबन्ध त्रिपाठी सहित महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी आदि उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.