भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2015, नये मतदाताओं के पंजीकरण सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रा सक्सेना की अध्यक्षता में आर्य महिला स्राकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आर्य महिला स्राकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने संबोधित किया
इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है और मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना तथा मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है। इसी का दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोर्डिनेटर तथा हेल्प डेस्क की स्थापना कर प्रत्येक कक्षा में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6 भरे जाएं।

कार्यवाहक प्रिन्सपल डा. मधु जैन ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट केके द्विवेदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के विषय में अवगत कराया। संचालन डा. रूचि द्विवेदी ने किया।महाविद्यालय के प्रबन्धक अमितेश अमित, प्रबन्ध त्रिपाठी सहित महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी आदि उपस्थित रही।