करीब सवा महीना पहले बीबी व बच्चों पर तेजाब डालने वाला वसीम आज पकड़ा गया। वसीम का कहना है कि उसने अवैध संबंधों के कारण बीबी शबीना पर तेजाब फेंका था। उधर तेजाब से झुलसी शबीना का लखनऊ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वह एक आंख और कान गवां चुकी है। बता दें कि यह घटना 26 सितंबर की है।
घायल बीबी शबीना की एक आंख खराब, लखनऊ में चल रहा इलाज थाना सदर बाजार अंतर्गत मोहल्ला मामूड़ी निवासी शबीना अपने पांच बच्चों करिश्मा (16), मूस्कान (12), शहनूर (10), सुहेल (8) व रानी (6) के साथ रहती थी। शबीना का पति वसीम माहीबाग शाहबाद हरदोई का रहने वाला है। कई साल पहले वसीम ने शबीना को छोड़ दिया था। तभी से वह शहर के मोहल्ला मामूड़ी में किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पालपोस रही थी। शबीना का मायका भी शहर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में है।
घटना वाले दिन तड़के करीब चार बजे वसीम तेजाब की पिपिया हाथ में लेकर दीवार फांदकर घर में घुसा और सोती हुई बीबी व बच्चों पर तेजाब डालने के बाद फरार हो गया। तेजाब से झुलसी शबीना व उसके दो बच्चों रानी व सुहेल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के कारण शबीना को लखनऊ रेफर कर दिया गया। गरीबी से जूझती शबीना अब जिंदगी और मौत से जुझ रही है। वसीम नशेड़ी है और स्मैक का नशा करता है। बीती शाम पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। वसीम ने पुलिस ने बताया कि उसने अवैध संबंधों के शक में शबीना पर तेजाब डाला था।