नेशनल हाईवे पर थाना रोजा क्षेत्र में रविवार दोपहर ट्रक ने सामने से आ रहे टैंपो में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों व दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। मृतकों में तीनों पुरूषों व एक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, जबकि घायलों में भी एक महिला अज्ञात है।
मृतकों में से तीन पुरुषों और एक महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त
दोपहर में सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से टैंपों के परखच्चे उडे
हादसा दोपहर करीब 12 बजे नेशनल हाईवे पर थाना रोजा क्षेत्र में जमुका व चक भिटारा के बीच हुआ। टैंपो पसगवां की तरफ से सवारियां भरकर शहर के लिए आ रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से टैंपो के परखच्चे उड़ गए। टैंपों भरी सवारियों की चीखें गूंजने लगीं। तीन महिलाओं व तीन पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गई।

