रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
आकांक्षा
 हाईस्कूल में बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन 
की ओर से एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
प्रतियोगिता 
विद्यालय के हाउस पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला 
खां व ऊधम सिंह के बीच आयोजित की गई। 
जिसमें बिस्मिल हाउस प्रथम, अशफाक 
हाउस द्वितीय, उधम सिंह हाउस तृतीय तथा रोशन हाउस रनर अप रहा। कार्यक्रम 
में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक कुलदीप दीपक, अशोक गुप्ता उपस्थित 
रहे। प्रश्नकर्ता शिक्षक सुमित मिश्रा तथा निर्णायक शिक्षिका दिव्या शर्मा 
रहीं। प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। 
आकांक्षा में बलिदान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
दिसंबर 14, 2014
0
