पिटोल
एवं आसपास के एच पी गैस कनेक्शनधारियों की डायरेक्ट खाते मे सब्सिडी,
डीवीटीएल योजना के लिए पिटोल मे शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में
पिटोल सहित आसपास के गांवों के 200 कनेक्शनधारियों के फार्म भरे गये।शिविर में गैस कंपनी प्रभारी अश्वनी रावत, सहायक गौरव शाह एवं गैस वितरक संदीप ने कस्टमर्स को समझाया एवं फार्म भरें।