जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट से महज 150 मीटर की दूरी पर बड़ा बाजार से लगे हुए रामगंज वार्ड की घनी आबादी वाले क्षेत्र में आज सुबह लगभग 9:25 बजे एक घर में हुए जोरदार बारूदी धमाके से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस धमाके में एक महिला बुरी तरह जख्मी हुई है। हादसे के बाद से इलाके में भय और दहशत का माहौल है।
![]() |
हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई दुकान |
कलेक्ट्रोरेट से महज 150 मी की दूरी पर है घटना स्थल
उल्लेखनीय है कि सुबह अचानक जब जोरदार धमाका हुआ तो पूरे मोहल्ले में दहशत व अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। देखा तो मोहल्ले में ही स्थित पटाखे की दुकान में इतना भयंकर विस्फोट हुआ था कि धमाके से फिंककर गिरी एक महिला सडकÞ के बीचों बीच पड़ी हुई थी। यहां तक कि दुकान की शटर व मकान के दरवाजे टूटकर उड़ चुके थे। यह नजारा देख मोहल्ले के लोग आवाक रह गए। उसी समय किसी ने पुलिस, फायर बिग्रेड और 108 नम्बर को कॉल किया। देखते ही देखते फायर बिग्रेड की गाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई और सुलग रही आग को बुझाया गया अन्यथा यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था, क्योंकि जहां यह बारूदी विस्फोट हुआ है, वहां आमने-सामने बारूदी सामान, आतिशबाजी व पटाखा आदि की दो बड़ी दुकानें हैं, जिनमें से एक दुकान में यह विस्फोट हुआ है। वर्षों से सघन बस्ती के बीच चल रहे इस बारूदी कारोबार को लेकर ऐसा नहीं है कि कोई बेखबर रहा हो, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते आज यह हादसा हुआ है।
मां सदमे में बेटे की मौत और बहू गंभीर
गुरूवार की सुबह हुए इस विस्फोटक हादसे में जहां दुकान के मालिक पचास वर्षीय सीताराम गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी श्रीमती बीना गुप्ता, जो कि इस धमाके की धमक से उडकर सडक में जा गिरी थी, बुरी तरह जल चुकी थी। उसको प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय पन्ना से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद से मृतक सीताराम गुप्ता की बूढ़ी मां इस नजारे को देखकर सदमे में है जिसके बेटे की मौत हो चुकी है और बहू भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
![]() |
विस्फोट के बाद घटना स्थल पर जमा भीड़ |
घटना स्थल के आसपास रहने वालों की माने तो सीताराम गुप्ता पटाखे का कारोबार किया करता था और अवैध रूप से देशी बम्ब पटाखे घर में ही बनाया करता था। घर में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखता था, साथ ही इस घनी आबादी वाले मोहल्ले में पटाखों की दुकान भी चलाता था। बताया जा रहा है कि आज सुबह अपने स्वयं के दो मंजिला मकान के आगे वाले कमरे में जब वह बारूद का काम कर रहा था और उसकी पत्नी भी वहीं थी तभी जोरदार विस्फोट हुआ और सीताराम की मौत मौके पर ही हो गई। उसकी पत्नी धमाके के साथ बीच सडक में जा गिरी। कमरे के बगल से लगी हुई पटाखों की दुकान का शटर हवा में उड़ गया और मकान के दरवाजों के भी परखच्चे उड़ गए, किन्तु दुकान में रखे पटाखों में आग नहीं लग पाई। इसी कारण बड़ा भीषण हादसा होते-होते बच गया। अगर समय पर सुलग रही आग को नहीं बुझाया गया होता तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
बारूद के ढेर पर बैठे हैं मोहल्लेवासी
घनी आबादी वाले मोहल्ले में एक पतली सी गली में आमने-सामने दो पटाखों की बड़ी दुकाने वर्षों से संचालित थी, लेकिन आज तक सबकी जानकारी में होने के बावजूद जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन ने इन विस्फोटक सामग्री की दुकानों को बाहर करने या इस अवैध कारोबार को चलाने वालों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। नतीजे में पूरा मोहल्ला बारूद के ढेर के चहुंओर निवासरत है, जहां के रहवासी आज के इस हादसे के बाद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
पूर्व की घटनाओं से भी नहीं लिया सबक
मोहल्लेवालों की माने तो जिस घर में आज यह हादसा हुआ है, उस परिवार में पहले भी ऐसे ही हादसों की वजह से मृतक के चाचा-चाची अपनी जान गवा चुके हैं। इसके बावजूद भी न ही पीड़ित परिवार ने उस कारोबार को बंद किया और न ही अन्यत्र शिफ्ट किया। साथ ही प्रशासन की ओर से भी पूर्व की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप आज फिर यह जानलेवा हादसा हुआ।
फरमाते हैं जिम्मेदार
जांच के दौरान पाया गया है कि मृतक की दुकान का लाइसेंस शहर से बाहर जनकपुर रोड का था और वह अवैध रूप से शहर में अपनी दुकान चला रहा था। फिलहाल घटना को लेकर मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही है।
केके खनेजा, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना