उप्र आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बुधवार को जिला इकाई के विस्तार के साथ नगर इकाई का भी गठन कर दिया। नव नियुक्त नगर अध्यक्ष ने भी फौरन नगर इकाई का विस्तार कर डाला।

उप्र आदर्श व्यापार मंडल की युवा इकाई की बैठक आज पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में हुई। मुख्य इकाई के प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सराफ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला युवा इकाई का विस्तार करते हुए चारू ठाकुर व आसिफ अली को वरिष्ठ जिला महामंत्री, विजय कुमार, अमन वर्मा, कुलदीप राजपूत, सचिन शर्मा, विपिन कश्यप को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव जोगी, अम्बेश त्रिवेदी, विनीत राजपूत, राहुल गुप्ता, कुमार गोविंदा, रामकिशोर वर्मा व दिव्य त्रिवेदी को जिला मंत्री, मनोज भारती को जिला कोषाध्यक्ष, गुलशन तिवारी को जिला मीडिया प्रभारी, अमर कुमार रावत को संगठन मंत्री, रचित सक्सेना को सलाहकार बनाया गया। इसी तरह नगर युवा इकाई का अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी अंकित गुप्ता को बनाया गया। अंकित गुप्ता ने भी अपनी इकाई का विस्तार कर दिया। नगर इकाई में एैश्वर्य अवस्थी व गोविंद गुप्ता को नगर महामंत्री, सौरभ वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हमेंद्र वर्मा, अमर गुप्ता, राजन बाबू, अमन सक्सेना, लकी पांडेय को नगर युवा उपाध्यक्ष, दीपक कुमार, शगुन गुप्ता, अमित चैहान, अरमान सिंह, गौरव कश्यप, साहिल वर्मा को मंत्री, अक्षित गुप्ता को युवा नगर कोषाध्यक्ष, अपार कश्यप को मीडिया प्रभारी व नरेंद्र गुप्ता को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।