रेलिक रिपोर्टर, गोपालपुरा/झाबुआ.
झाबुआ से 17 किमी दूर कैथोलिक चर्च गोपालपुरा के नवीन 
नवापाडा में मातृत्व की मां मरियम मिल्क ग्रोटो पर्व हर्षोल्लास के साथ 
मनाया गया। 
समारोह के मुख्य याजक एवं प्रवचक उदयपुर डायसिस के बिशप डॉ. 
देवप्रसाद गणावा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मां के पास अपनी 
मन्नते, मांग, प्रार्थना निवेदन लेकर आये है। गणावा ने मास्टर धनसिंह 
द्वारा भीली गीत रचना पर बधाई भी दी। मिस्सा पूजा में डायसिस के चांसलर 
पीटर खराडी, इंदौर के जेवियर, सचिव थोमस पीए, रफयल भाबर, राजू मैयू, अजीत
 कटारा, सोनू वसुनिया, आलोक, मनोज, सिल्वेस्टर, पीटर कटारा ने भाग लिया। 
गोपालपुरा चर्च के संचालक अनिल केरकटटा सहित इस अवसर पर बिशप डॉ. गणावा, 
सरपंच जोसफ  माल, एडवर्ड गणावा, विनिता, झाबुआ के पूर्व विधायक जेवियर 
मेडा, फ्रांसिस कटारा, विताल भाबोर, जोसफ  माल, राजू बारिया, राजू कटारा ने
 भाग लिया। संगीत की प्रस्तुति रफयल भाबोर व धनसिंह के दल ने दी। उक्त 
जानकारी डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
मां मरियम का ग्रोटो पर्व हर्षोल्लास से मनाया
दिसंबर 15, 2014
0
Tags

 
 
 
 
 
 
 
 
 
