होली के रंग में भंग उस समय हो गया जब शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए घटना की अफवाह फैलते ही भीड़ एकत्रित हुई तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो वर्गो के प्रबुद्धजनों के सहयोग से बड़ी घटना होने से रोकी। विवाद में दोनो पक्षों के सात लोग घायल हो गए पुलिस ने दोनो पक्षों के 12 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया। शांति व्यवस्था के लिए लगाई धारा 144 भारी पुलिस बल हुआ तैनात। कलेक्टर एसपी ने लिया घटना का जायजा। जिला पंचायत सीईओ व एडीशनल एसपी ने डाला डेरा।
नगर के मालाफाटक राजपूत मोहल्ले में तेज आवाज में डेक बजाने से मना करने
पर पूरे समाज को गाली बकने से उपजे विवाद में दो पक्षों के लोग आमने सामने आ
गए। जिनमें जमकर चली लाठियां। इसमें एक पक्ष के दो युवक घायल हो गए। उनके
सिर में गंभीर चोटे आई है, जबकि दूसरे पक्ष में पांच को चोटे आई है। खबर
मिलते ही एसडीओपी गिरीश बोहरे थाना प्रभारी आरके धारिया पुलिस बल सहित घटना
स्थल पर पहुुच गए, जिन्होने भीड़ को तितर बितर कर स्थिती को काबू में किया
और सातों घायलों को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद
पांच को जाने दिया, जबकि एक पक्ष के एक युवक को भर्ती कर लिया। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट पर समान धाराओं 147,148, 323, 294, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसी बीच नगर में फैल रही अफवाहों से बढ़ते तनाव को देखते हुए एसडीएम डीके सिंह ने धारा 144 लागू कर दी और एनाउंसमेंट कराकर लोगो को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अपने अपने घरों को जाने की उद्घोषणा कराई। नगर की सभी दुकानें भी बंद हो गई जो आज शनिवार को दोपहर बाद शांति समिति की बैठक के बाद खुली। इस बीच दिन रात पुलिस की पेट्रोलिंग के साथ बाजार चौक, चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा जो एहतियात के तौर पर अभी भी तैनात है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से कलेक्टर जेके जैन, पुलिस अधीक्षक दीपक वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह पहुचे। अस्पताल में भर्ती घायलों को देखा दोनो पक्षों के घायलों से बातचीत उपरांत घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे। नगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धनंजय शाह डेरा डाले हुए है। एसडीएम डीके सिंह एवं एसडीओपी गिरीश बोहरे थाना प्रभारी आरके धारिया सहित पुलिस बल बराबर गश्त करते नजर आए। पुलिस ने रात में ही दोनो पक्षों के 12 लोगों को हिरासत में ले लिया था।
शनिवार को थाना प्रांगण में दोनो पक्षों में शांति कायम करने के लिए एक बैठक जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी, एडीशनल एसपी धनंजय शाह, एसडीएम डीके सिंह, एसडीओपी गिरीश बोहरे, तहसीलदार एसएल शाक्या, थाना प्रभारी आरके धारिया ने लेते हुए समझाइश दी।
बैठक में एसडीएम डीके सिंह ने आसामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होने ऐसे तत्वों का रिकार्ड छंटवाकर देने के निर्देश दिए ताकि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं शांति समिति सदस्यों पर भी जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र के ऐसे आसामाजिक तत्वों को चिन्हित कर नियंत्रण करें। यदि वह नहीं माने तो पुलिस को सूचना दें ताकि काननू उनसे सख्ती से निपट सके।
बैठक में नपाध्यक्ष के प्रतिनिधि मलखानसिंह जाट, पं. नेतीशरण भार्गव, संदीप विश्वकर्मा, सईद नादां, सुरेश ताम्रकार, मोहम्मद आमिर, राजेन्द्र सिंह तोमर, शब्बीर अहमद ने अपने अपने विचार रखकर ऐसी घटनाओं को दोबारा नहीं होने के लिए सुझाव दिए। बैठक में दोनो समुदाय के प्रमुख लोगों सहित शांति समिति सदस्य एवं पुलिस अधकारी मौजूद थे।

