रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
नगर
पालिका परिषद द्वारा काम काजी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं
रसोई में बनाए जाने वाले पकवान, बच्चों की पंसद के विभिन्न प्राकर के आइटम,
चिप्स, दाल, चना मसाला, गुड़ पट्टी निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिलाया गया
था।
इससे महिलाएं अपनी आजीविका चलाने के लिए घर बैठे व्यंजन एवं पकवान
बनाकर धन अर्जित कर सकेंगी। ऐसी 40 महिलाओं ने नगर के 18 वार्डो से
प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण अवधि में योजना के तहत दो हजार रु पए के
हिसाब से मानदेय का प्रावधान भी था जिसके चेक प्रदान किए गए।
चेक पाने वाले महिलाओं में नगर के विभिन्न वार्डो से भारती शिल्पकार,
हरिबाई लोधी, हल्कीबाई रजक, जंयती बाई, तुलसा बाई विश्वकर्मा, उर्मिला बाई,
काशी बाई, संगीता शाक्या, वैजन्ती बाई सहित 40 कामकाजी महिलाओं को
प्रशिक्षण उपरांत अध्यक्ष नन्हीबाई के प्रतिनिधि मलखानसिंह जाट, पार्षद
पुरूषोत्तम कुश्वाहा, राजेश घोषी, सोमित ठाकुर, प्रभारी शाहिद खा ने मानदेय
के रूप में दो दो हजार के चेक कुल 80 हजार राशि के चेक प्रदान किए है।
40 कामकाजी महिलाओं को मानदेय चेक वितरित
मार्च 05, 2015
0
Tags
