Type Here to Get Search Results !

संविलियन के लिए सहकारी बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारी संघ के नेतृत्व में लबे अरसे से बैंक कर्मचारियों का संविलियन राज्य शासन के विभागों में किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को यादगारे शाहजहांनी पार्क में प्रदर्शन किया गया। 

संविलियन के लिए सहकारी बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन
वित्तीय संकट से जूझ रहे कर्मचारियों को पड़े खाने के लाले

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई


जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारी संघ के भोपाल जिलाध्यक्ष शाहिद अली ने बताया कि 5 मार्च से 7 मार्च तक बैंक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश भर के सभी जिला बैंक कर्मचारी अपने जिले स्तर पर सामूहिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को तीन दिवसीय सामूहिक हड़ताल के अंतिम दिन यादगारे शाहजहांनी पार्क में बैंक कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सैकड़ों कर्मचारी द्वारा 8 मार्च तक यदि राज्य शासन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो बैंक कर्मचारी संघ के नेतृत्व में 9 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके बाद 12 से 14 तक सभी बैँक कर्मी सामूहिक अवकाश लेते हुए राजधानी के यादगारे शाहजहांनी पार्क में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे एवं अंतिम दिन मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कार्य करेंगे।

भूखे मरने की कगार पर पहुंचे परिवार
प्रदेश के जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक इन दिनों वित्तीय संकट के दौर से जूझ रहा है। बैंक के कर्मचारियों को शासन द्वारा लबे अरसे से आश्वासन का लालीपाप दिया जा रहा है। बैंक कर्मियों को विगत कई माह से नहीं मिल रहे वेतन से परेशान उन्हें पूरे परिवार के साथ आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है, ऐसे में उनके सामने आंदोलन का रास्ता अतियार करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि जिला बैंक कर्मचारियों के संविलियन का प्रस्ताव निर्णय हेतु विगत कई माह से लंबित है जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया, ऐसे में इनके परिवारों को भूखे मरने की स्थिति आ गई है।

लगातार आंदोलन से राज्य शासन बेखबर

जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर 25 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिये जाने के बाद आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार कर्मचारियों द्वारा आंदोलन, काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाना, कमल बंद हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। बैंक कर्मियों के अनुसार लगभग दस दिन से लगातार राज्य शासन के विरोध में किए जा रहे आंदोलन से शासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई, ऐसे में शासन कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल को लगातार नजरअंदाज कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.