Type Here to Get Search Results !

हर सुबह महिलाओं को रहता है सीटी का इंतजार

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

नगर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पालिका परिषद किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जहां शाम के समय भी नगर के मुख्य स्थलों पर झाड़ू लगवाकर सफाई का कार्य नपा ने शुरू किया है, वहीं घर-घर से कचरा उठाने की योजना भी शुरू की गई है। 

हर सुबह महिलाओं को रहता है सीटी का इंतजार
नगर घर-घर से कचरा उठाने की योजना शुरू

रिक्शों में आती है सफाई कर्मचारियों की टीम


सफाई कामगारों को रिक्शे दिलवाए गए है जो मोहल्ले मोहल्ले पहुंचते है और सीटी बजाते हैं। सीटी की आवाज सुनते ही घर के लोग एकत्रित कर रखा कचरा लाकर रिक्शे पर बनी कचरा पेटी में डाल देते है। इससे यहां वहां कचरे के ढेर नजर नहीं आते। सफाई कामगार कचरे को कन्टेनर में लाकर डाल देता है और वहां से नगर पालिका की टीम कचरे को वाहन में भरकर ले जाती है।
इस संबंध में नपाध्यक्ष नन्हीबाई जाट ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक एक कर्मचारी की ड्यूटी रिक्शे के साथ घर घर से कचरा एकत्रित करने के लिए लगाई है, जिससे सार्थक पारिणाम सामने आ रहे है। इसमें नगर के लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.