Type Here to Get Search Results !

ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने पर टीआई सस्पेंड...?

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.

एक्सीडेंट के बाद पुलिस बैरियर को तोड़कर भागने वाले बस ड्राइवर को पीटने वाले टीआई को आखिरकार बिना जांच पूरी हुए ही सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले टीआई को लाइन अटैच किया गया था। मामला खंडवा के धनगांव थाना का है और एक्सीडेंट करने वाली बस की संचालनकर्ता चावला बस सर्विस में भावना शाह की पार्टनरशिप बताई जाती है, जोकि 
मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री विजय शाह की पत्नी हैं। 

  ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने पर टीआई सस्पेंड...?
मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री विजय शाह अडे थे टीआई के निलंबन पर

मंत्री की पत्नी भावना शाह की पार्टनरशिप है बस संचालन कंपनी में


बीते पखवाडेभर से खंडवा का एक्सीडेंट और बस ड्राइवर की पिटाई का मामला सरगर्म है. 
मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री शाह ने बस ड्राइवर को पीटने वाले थाना प्रभारी को सस्पेंड करने और मामले की जांच में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से फरियाद करने की घोषणा की थी। दूसरी ओर, पुलिस के अनुसार बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग रही बस को रोकने के लिए बैरियर लगाने पर तोड़ दिया और भाग निकला, जिसको ओवरटेक करके रोका गया। ड्राइवर से पूछताछ की गई, लेकिन मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। 

बाइक सवार को टक्कर मारी फिर बैरियर भी तोड़ा
बीती 11 मई को खंडवा से इंदौर के बीच में एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस पर छैगांव माखन थाना ने तत्काल ही धनगांव थाना को सूचना देकर बस को रोकने का कहा, जिस पर धनगांव पुलिस ने बैरियर लगा दिए। इसके बाद भी चावला बस सर्विस की बस का ड्राइवर रूका नहीं और बैरियर तोड़ते हुए बस निकाल ले गया। इस पर पुलिस ने पीछा किया और ओवरटेक करके बस को रोका जा सका। पुलिस ने ड्राइवर को थाने लाकर जमकर पिटाई लगा दी और बस को एक्सीडेंट के आरोप में जब्त कर लिया।

बस ड्राइवर ने बताया दूसरे वाहन ने किया एक्सीडेंट
चावला बस के ड्राइवर सदाकत पठान ने किसी भी एक्सीडेंट से इंकार करते हुए बताया कि, खंडवा से इंदौर नान स्टॉप बस का ड्राइवर है और एक्सीडेंट के वक्त बस वहीं से गुजर रही थी। एक्सीडेंट तो एक लाल वाहन से हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और जमकर पीटा। इससे उसके हाथ-पैरों के साथ ही पीठ पर निशान बन गए। 

  ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने पर टीआई सस्पेंड...?
खाद्य मंत्री की पत्नी भावनाशाह की है पार्टनरशिप
बताया जाता है कि, चावला बस सर्विस में प्रदेश के खाद्य मंत्री विजय शाह की पत्नी और खंडवा की पूर्व महापौर भावना शाह की पार्टनरशिप है। इससे बाद में यह मामला तूल पकड़ गया और धनगांव के टीआई के खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई। शुरूआत में टीआई की गलती नहीं होने से कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन बाद में खाद्य मंत्री शाह ने टीआई को सस्पेंड नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक से बात करने की सार्वजनिक घोषणा की थी। इसके बाद ही दबाव में आए पुलिस के आला अधिकारियों ने पहले तो टीआई को लाइन अटैच किया और फिर सस्पेंड कर दिया। हालांकि, अभी पूरे घटनाक्रम की जांच पूरी नहीं हो सकी है।

पहले लाइन अटैच फिर किया टीआई को सस्पेंड
बस ड्राइवर के साथ मारपीट की शिकायत की जांच हेडक्वार्टर डीएसपी एसआर सेंगर कर रहे हैं। इस मामले में धनगांव के टीआई जितेंद्र भास्कर को जांच के चलते पहले लाइन अटैच किया गया था, बाद में सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के नतीजों का इंतजार है, तभी आगे की कार्रवाई तय हो सकेगी।
गोपाल प्रसाद खांडेल, एडीशनल एसपी, खंडवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.