विदिशा।
आज दिनांक 05.10.15 को म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. विदिशा के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अधीक्षण यंत्री जाफेद जाफरी के मार्गदर्शन में प्रांरभ हुआ। उक्त प्रशिक्षण दिनांक 08.10.2015 तक रहेगा।
उक्त प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर दिनांकवार प्रशिक्षण का अयोजन किया गया है जिसमें दिनांक 05.10.15 को घनश्याम सराठे उप महाप्रबंधक द्वारा बेसिक आॅफ इलेक्ट्रीसिटी एवं विद्युत नुकसार इलेक्ट्रीसिटी एक्ट 2003 के अंतर्गत सुबह 10.30 से 12.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण में अनेक विषयों मार्गदर्शन दिया गया। इसके उपरान्त 12: 15 से 01: 15 तक आर.के.अग्रवाल उप महाप्रबंधक ओ एंड एम द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के लाईनमैन के कर्तव्यों के प्रति समझाईश एवं प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात् दोपहर 02: 15 से 03: 45 तक राजकुमार चैरसिया प्रबंधक एस.टी.सी विदिशा द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं विद्युत विकास के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। अंत में सांय 04.00 बजे से 05.30 बजे तक हेमंत मोतियानी सहायक यंत्री एस.टी.एम द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन एवं केबलो के प्रकार एवं कंट्रोल केबल के संबंध मे प्रशिक्ष्क्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में विद्युत वितरण कंपनी के लाईनमैन, मीटर रीडर, एवं अन्य तकनीकि कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।