कृषि उपज मंडी समिति औबेदुल्लागंज की उपमंडी सुल्तानपुर के व्यापारियों द्वारा अवैध परिवहन की घटनाएॅ आय दिन सामने आ रही है। जिससे मंडी की आय प्रभावित हो रही है। सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार उपमंडी प्रभारी कमलसिंह चैहान के संरक्षण में यह सब चल रहा है। पता चला है कि मंडी सचिव नरेन्द्र मैश्राम द्वारा उपमंडी प्रभारी को इस सब के चलते पूर्व में दो बार हटाया गया था। किन्तु स्थानीय राजनीतिक प्रभाव से चैहान वहाॅ पुनः स्थापित हो गये है। इसके चलते विगत तीन वर्षाे से मंडी में शासकीय आमदनी घट गई है।
मगर मंडी बोर्ड केे वरिष्ठ अधिकारियों का इस ओर ध्यान ना दिया जाना समझ से परे है। गौरतलब है कि उपमंडी सुल्तानपुर में चल रहे अवैध परिवहन के चलते विगत दिनों मंडी सचिव नरेन्द्र मैश्राम के निर्देशन में मंडी के उड़नदस्ता प्रभारी राकेश गुप्ता द्वारा वर्धमान ढ़ावा के पास अवैध परिवहन करते मक्का का अवैध वाहन पकड़ा गया था। जिससे मंडीशुल्क के रूप में 5978 रूपये वसूल किये गये थे। अवैध परिवहन के चलते मंडी औबेदुल्लागंज को करोड़ो की हानि हो रही है। इस कारण मंडी कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ रहे है।