औबेदुल्लागंज.
मुख्य सड़क के जल्द भरे जायेगे गढ्ढे
अगामी दशहरा पर्व नगर में जोर -षोर से मनाये जाने की तैयारी नगर में चल रही है,नवरात्री पर्व षांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसलिये औबेदुल्लागंज पुलिस थाने में नगर षांति समिति की प्रषासन द्वारा रखी गयी बैठक में एसडीएम राजेष श्रीवास्तव,एसडीओपी ष्याम कुमार मरावी,नगर परिषद अध्यक्ष हरप्रीत कौर,मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रामेष्वर नागर ने कहा कि नवरात्री में रात 3 बजें से माता बहनें खेड़ापति माता मंदिर पर जल चढ़ाने जाती है।नगर में रेल्वे गेट से रेहटी मार्ग वहाॅ से माता मंदिर तक सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आरक्षको की डियुटि रहना चाहिये,साथ ही अन्य स्थानों पर भी रात्रि गष्त होना चाहिये ।पार्षद हरपाल राजपूत ने कहा कि आवारा मवेषियों के लिये अस्थाई काॅजी हाउस स्थापित की जाये,जिससे नगर में आवारा मवेषियों के घूमने पर रोक लगेगी,वही सड़कों पर दुर्घटना का षिकार होने से गौ माता बच सकेगी । मंड़ी उपाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि काॅजी हाउस में मवेषियों के भूसा पानी की व्यवस्था में निषुल्क कर दूंगा ।नगर परिषद अध्यक्ष हरप्रीत कौर ने कहा कि नगर की मुख्य सड़क के गढ़ढे दषहरा पर्व के पहले भर जायेगे,इस काम का टेन्डर हो गया है।दषहरा पर्व गुरूवार के दिन पड़ रहा है इसलिये बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ कि इस बार बाजार 21 अक्टूबर बुधवार को भरेगा,जिससे बाजार के दुकानदारों को कोई परेषानी न हो |
आज की बैठक में षांति समिति सदस्यों की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही मुख्य रूप से हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष बाला सैनी,व्यापारी महासंघ अध्यक्ष अषोक मित्तल,रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य नरेन्द्र षर्मा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतूल बंसल,सोनू चैकसे,नंदू षर्मा,वेद प्रकाष चैरसिया,त्रिलोचन सिंह(बिट्टू),कन्हैया नंदवंषी,बब्बी अरोडा,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह बिल्लै,कमलेष बाबू जी,देवेन्द्र गुप्ता,नरेष सेठी,दीपू परमार,सौरभ खरे,अकील खान,पवित्रा कौर,नगर सुरक्षा समिति थाना संयोजक राम कुमार दुबे,सुनील सेरिया,ब्लाॅक पत्रकार संघ अध्यक्ष रामगोपाल साहू,पत्रकार भारत निहाल,दीपक नागर,प्रीतम राजपूत,तुलसी राम नागर,ऋषभ यादव आदि उपस्थित थे।