अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विशेन्द्रपालसिंह जादौन एवं प्रांतीय महामंत्री अजय सिंह गौर की उपस्थिती में दतिया जिला अध्यक्ष राहुल देव सिंह परमार ने जिला कार्यकारिणी घोषित की। इस कार्यकारिणी में कार्याध्यक्ष पद पर गोपाल सिहं सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र सिंह बुन्देला (बढ़ौनी), चंद्रभान सिंह बुन्देला, विजेन्द्र शाह, महामंत्री पद पर धर्मेन्द्र सिंह परमार, राघवेन्द्र सिंह, प्रचारमंत्री पद पर राजेश प्रताप सिंह उर्फ तूफान सिंह, महिला महासभा की जिला अध्यक्ष कल्पना बैस एडवोकेट, कार्याध्यक्ष श्रद्धा राजा बुन्देला, युवा शहर अध्यक्ष कु. राघेन्द्र सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी में शशांक राजा परमार को संगठन मंत्री तथा ब्लॉक अध्यक्षों में भांडेर से पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, बढ़ौनी से श्यामपाल सिंह परमार का मनोनयन किया गया।
महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विशेन्द्रपालसिंह जादौन, प्रांतीय महामंत्री अजय सिंह गौर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर जिला समिति ने सर्व सम्मति से प्रांतीय अधिवेशन दतिया में कराए जाने के लिए प्रांतीय अध्यक्ष को प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसके लिए 20 मार्च 2016 की तारीख निर्धारित की गई। इसके साथ ही 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर दादा महाराज पैलेस सिविल लाइन में 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। साथ ही अनाथालय में फल वितरण करके राजपूत सदनों पर केसरिया झण्ड़ें लगाए गए।
