भोपाल |
एक विभाग के वल्लभ में पदस्थ वरिष्ठ आईएएस और सतपुड़ा में पोस्टेड उनसे एक दर्जे नीचे कनिष्ठ आईएएस के बीच चल रहा शीतयुद्ध अब चरम पर पहुंच गया है। वल्लभ भवन के बड़े मियां अपने मातहत छोटे मियां के सिर्फ एक क्षत्रप पर ढंग से वार भी नहीं कर पाए थे कि छोटे मियां ने, पलटवार करते हुए बड़े मियां के तीन क्षत्रपों को लहूलुहान कर डाला। सतपुड़ा का यह दफ्तर इस बात के लिए प्रसिद्ध है कि जो पीएस या डायरेक्टर इसके मनमाफिक नहीं चलता, उसको यहां से चलता करवा दिया जाता है।
