सतना! रविवार को सतना
जिले के मैहर स्टेडियम में तीन बड़े डोम पंडालों में विधायक नारायण त्रिपाठी की
पहल पर आयोजित कक्षा 6 से कॉलेज लेबल तक के छात्र-छात्राओं की आओ जाने मध्यप्रदेश
क्विज टेस्ट प्रतियोगिता में 49000 परीक्षार्थियों ने एक स्थान पर परीक्षा देकर
इवेन्ट को गिनीज बुक ऑफ द वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कराया।
विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी की पहल पर आओ जाने मध्यप्रदेश के संबंध में किये गए इस नवाचार के तहत इस इवेंट को प्रतियोगिता मे एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के भाग लेेने पर गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ। क्विज प्रतियोगिता के दौरान गिनीज बुक ऑफ द वल्र्ड रिकार्ड से संबंधित आफिसर लगातार कार्यक्रम की निगरानी करते रहे और परिणामों के विश्लेषण के पश्चात औपचारिक रूप से इसे वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया।
मैहर में रविवार
को लिखित क्विज प्रतियोगिता में सतना मैहर सहित कटनी रीवा पन्ना एवं समीपी जिले के
हजारों की तदाद में मैहर पहुंचे। छात्र-छात्राओ ने प्रात: 11 बजे से 1 बजे के बीच
डेढ़ घंटे की परीक्षा दी।
विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी की पहल पर आओ जाने मध्यप्रदेश के संबंध में किये गए इस नवाचार के तहत इस इवेंट को प्रतियोगिता मे एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के भाग लेेने पर गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ। क्विज प्रतियोगिता के दौरान गिनीज बुक ऑफ द वल्र्ड रिकार्ड से संबंधित आफिसर लगातार कार्यक्रम की निगरानी करते रहे और परिणामों के विश्लेषण के पश्चात औपचारिक रूप से इसे वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया।
प्रतियोगिता के
पश्चात् अपरान्ह 3 बजे से कम्प्यूटर के माध्यम से कापियों की चेकिंग का कार्य शुरू
हुआ तथा परिणाम घोषित कर विभिन्न चरणों में प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। बाद मे
सांस्कृतिक मंच पर सारेगामा की टीम द्वारा आकर्षक सुगम संगीत की प्रस्तुतियां दी
गई. कल कैरियर मेला आयोजित किया गया है.

