Type Here to Get Search Results !

क्लास थ्री यूनियन के तीनों धड़ों के सक्रिय नेता एक मंच पर

मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले राजधानी के प्रमुख कर्मचारी नेताओं की बैठक आज 228 क्‍वार्टर्स स्थित कर्मचारी भवन, भोपाल में संपन्‍न हुई। बैठक में राजधानी स्थित विभागाध्‍यक्ष कार्यालयों के विभागीय समिति अध्‍यक्ष, जिला और प्रान्‍तीय पदाधिकारी उपस्थि‍त थे। बैठक में सर्वसम्‍मति से निर्णय लिया गया कि रजिस्‍ट्रार के यहां चल रही वैधानिकता की जांच का निर्णय आने तक कर्मचारियों की समस्‍याओं को लेकर एकमत होकर काम करेंगे। इस बैठक को तीसरे धड़े के अध्‍यक्ष सुरेश गर्ग का बिना शर्त समर्थन प्राप्‍त था, जबकि ओ.पी. कटियार और अरूण द्विवेदी बैठक से दूर रहे। कर्मचारी समस्‍याओं को लेकर आगामी रणनीति तय करने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मोहन अय्यर, लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी, उमाशंकर तिवारी, गोपाल शर्मा, अरविंद सावनेर, सुमीत द्विवेदी, ई. माइकल, राजेश राय और सुभाष सक्‍सेना शामिल हैं।  इस बैठक के बाद कर्मचारी राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्‍मीद की जा रही है, दरअसल राजधानी की कर्मचारी राजनीति के सभी मजबूत स्‍तम्‍भ इस बैठक में मौजूद थे। 
Tags