राज्य शासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी 22 अगस्त 2017 शाम 6.30 बजे प्लेटिनम प्लाजा के पास, साउथ टीटी नगर स्थित दुष्यन्त कुमार संग्रहालय सभागार में अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अलग अलग विभागों के कर्मचारियों ने सुर शंकरा नाम के म्यूजिकल ग्रुप का निर्माण किया है, जो कराओके म्यूजिक सिस्टम की सहायता से पहली बार सदाबहार फिल्मी नगमों के गायन का प्रदर्शन करेगा। ग्रुप की ओर से अनूप तिवारी, डॉ. सुरेश गर्ग, मोहन अय्यर, मनीष मांडलिक, एन्ड्रू जोब, संजय लाड़, आर.एम. सिन्हा, अतुल अग्रवाल, डॉ. सन्दीप अग्रवाल और उमेश गर्ग सुरमयी प्रस्तुति देंगे।
सुर शंकरा के बैनर तले कर्मचारी अधिकारी बिखेरेंगे सुरताल
अगस्त 21, 2017
0
Tags
