मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष डॉ. सुरेश गर्ग ने म.प्र. लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ द्वारा आज दिनांक 31 अगस्त 2017 को लिपिकों की वेतन एवं ग्रेड-पे विसंगति के निराकरण और 23 सूत्रीय अनुशंसाओं को लागू करने की मांग पर शासन का ध्यानाकर्षण करने हेतु दोपहर 1.00 बजे, अरेरा हिल्स, भोपाल पर आयोजित रैली को समर्थन देने की घोषणा की है। डॉ. गर्ग ने कहा है कि हमारा संघ रैली का पूरा समर्थन करता है। यही नहीं जो भी संघ कर्मचारी हित के कार्य करेगा, क्लास थ्री यूनियन उसका समर्थन करेगी। हम किसी भी सकारात्मक कर्मचारी आंदोलन का विरोध नहीं करेंगे।