भोपाल
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि शिक्षा, छात्र-छात्राओं को सही सोचने और सही निर्णय लेने योग्य बनाती है। शिक्षा, गलत और सही का निर्धारण करने में मदद करती है। अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का सबसे पहला उद्देश्य अच्छे नागरिक बनना, व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफल व्यक्ति बनना होता है। राज्यपाल ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में यह बात कही। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे।
राज्यपाल ने कहा कि हम अपने जीवन में जितना अधिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, जीवन में उतना ही अधिक वृद्धि और विकास करते हैं। अच्छा पढ़ा-लिखा होने का मतलब केवल प्रमाण-पत्र और प्रतिष्ठित संगठन में नौकरी प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि जीवन में अच्छे और सामाजिक व्यक्ति बना होना चाहिये। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान, और तकनीक के बारे में शिक्षा देने के साथ उनके चरित्र निर्माण और खान-पान की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन श्री आशोक नंदा, प्राचार्य श्रीमती चित्रा सुब्रमण्यम, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।