Type Here to Get Search Results !

कान्हा के अनुभूति कैम्प में भाग लेंगे 760 स्कूली बच्चे

भोपाल 
वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में प्रकृति, वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने इस वर्ष भी 15 दिसम्बर से अनुभूति कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कान्हा टाइगर रिजर्व में 15 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2018 और 5 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक होने वाले अनुभूति केम्प में 35 विद्यालयों के 760 विद्यार्थी और 44 अध्यापक भाग लेंगे।
चयनित छात्र-छात्राओं को केम्प के दौरान पार्क भ्रमण और प्रकृति पथ भ्रमण के माध्यम से वन, वन्य प्राणियों, पक्षियों और पेड़-पौधों की प्रकृति, नाम, व्यवहार और उपयोगिता की जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हें नेचर गेम्स के माध्यम से पारिस्थितिकीय तंत्र का परिचय, खाद्य श्रृंखला, वनों की मिट्टी, जड़ तंत्र, वृक्ष के घटक और वन्य प्राणियों का मानव जीवन में महत्व के बारे में लास्ट वाइल्डरनेस फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों की मदद से जानकारी दी जायेगी। अनुभूति कार्यक्रम कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की, सरही और खटिया पर्यटन गेट से आयोजित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.