भोपाल
बच्चों
को जब किसी विशिष्ट व्यक्ति के स्नेह और दुलार के साथ-साथ उपहार मिलता है,
तो उनमें नई ऊर्जा का संचार होता है और उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती
है। ऐसा ही अवसर शा.मा. शाला कुम्हारपुरा के स्कूल के बच्चों के लिये था,
जब उन्हें राजभवन में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आमंत्रित कर
खेलकूद का सामान, चित्रकला सामग्री और बाल साहित्य की किताबें बाँटीं।
राज्यपाल
ने बच्चों से कहा कि हमें अपना हर काम स्वयं करने की कोशिश करना चाहिये
क्योंकि इससे आत्मबल बढ़ता है और हम सक्षम बनते हैं। उल्लेखनीय है कि
श्रीमती पटेल ने पहले राजभवन में संचालित वर्तमान में कुम्हारपुरा स्कूल को
गोद लेकर वहाँ के बच्चों की बेहतरी के लिये काम शुरू किये है। उनके
प्रयासों से बैंक ऑफ बड़ोदा के सहयोग से प्राप्त खेल सामग्री, बीएसएनएल के
सहयोग से प्राप्त पेंटिंग सामग्री एवं डी.पी.एस. स्कूल के सहयोग से प्राप्त
बाल साहित्य बच्चों को भेंट किया गया।
श्रीमती
पटेल ने बच्चों को इण्डोर गेम्स कैरम, शतरंज, लूडो, रस्सी, बेडमिंटन और
चित्रकला में कलर बुक, पेंटिंग स्टेंड और कलर्स दिये, वही किताबों में
प्रेमचंद साहित्य के अलावा अनेक ज्ञानवर्धक किताबें दीं, जिसे पाकर बच्चे
प्रसन्न और उत्साहित थे। कुम्हारपुरा स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा सोनिया
ने कार्यक्रम का संचालन किया। उसने कहा कि पहले हम लोगों के पास खेल,
चित्रकला, संगीत और कम्प्यूटर जैसा कोई सामान नहीं था। राज्यपाल द्वारा दी
गई सामग्री से हम सभी बच्चे खूब खेलेंगे, चित्रकारी करेंगे, संगीत सीखेंगे
और स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई भी करेंगे। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर राज्यपाल के सचिव, उप सचिव और
स्कूल प्रबंधन भी उपस्थित था।