ग्वालियर
  सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिए जाने के 
केंद्र सरकार के फैसले को भाजपा लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी में है।
 पार्टी नेता अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में माहौल बनाने में जुट गए हैं। 
रविवार को ग्वालियर में मेला के संस्कृति गार्डन में पार्टी ने आभार 
सम्मेलन का आयोजन किया। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह 
तोमर ने करीब 22 मिनट के संबोधन में जहां सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण को 
मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया, वहीं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस 
फैसले के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म
 भरवाए। उन पर लोगों के हस्ताक्षर करवाएं, इसके लिए सभी मंडलों में एक-एक 
कार्यकर्ता को सौ- सौ फॉर्म भरवाने का लक्ष्य दिया गया है। एक दिन में 
पार्टी को सवा लाख लोगों के हस्ताक्षर जुटाने हैं।
तोमर ने सवर्ण आरक्षण के अलावा रफाल डील को भी मोदी सरकार का ऐतिहासिक 
फैसला बताया। जबकि इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी की। 
उन्होंने कहा- कांग्रेसी रफाल डील को लेकर हो-हल्ला मचा रहे हैं क्योंकि 
उन्हें मलाल है कि ये डील उनके राज में होती तो इसका फायदा जीजाजी को 
दिलवाकर अपनी राजनीति चमका लेते। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताआें से एक 
बार फिर मोदी सरकार के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम में जुटने का आह्वान 
किया। उन्होंने कहा- मोदी सरकार के खिलाफ बने गठबंधन में शामिल दल, दिल से 
साथ नहीं हैं। सम्मेलन को महापौर विवेक शेजवलकर, अभय चौधरी आैर जिला 
अध्यक्ष देवेश शर्मा ने भी संबोधित किया।
डायरी, पर्चा बांटे : सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताआें को एक 
डायरी- आइये हम सब बनाएं समर्थ भारत, सशक्त भारत, के साथ सवर्ण आरक्षण के 
मसले से जुड़ा पर्चा आैर लोगों के हस्ताक्षर जुटाने के लिए तैयार फॉर्म 
वितरित किए। 
