ग्वालियर 
  पूर्व मंत्री यशोधरा राजे ने रविवार को छत्री 
परिसर में परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत को पहले तो मंत्री बनने की बधाई दी 
फिर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अव्यवस्थित ढंग से गाड़ियां खड़ी
 करने और नारेबाजी करने पर नसीहत दे डाली।
 राजपूत सुबह 11 बजे छत्री पर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि 
अर्पित करके बाहर निकल रहे थे, तभी यशोधरा राजे भी अम्मा महाराज और अपने 
भाई को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची। सामना होते ही राजपूत ने यशोधरा का 
अभिवादन किया।
इस पर बधाई देने के साथ ही उन्होंने राजपूत को टोका- ये क्या हो रहा है?
 कोई तौर-तरीका तो होना चाहिए। यह शांति क्षेत्र है। इसका ध्यान रखना 
चाहिए। दरअसल, रास्ते में कांग्रेसियों के वाहन इधर-उधर खड़े होने से 
यशोधरा की गाड़ी फंस गई थी आैर उन्हें छत्री तक पहुंचने के लिए काफी दूर तक
 पैदल चलना पड़ा।
