हैदराबाद/अमरावती
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर वापस जाने का वक्त आ गया है, क्योंकि आम चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है।
टीडीपी अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं से कहा, ‘भारत बचाओ-लोकतंत्र बचाओ का
नारा देश भर में गुंजायमान है। विपक्षी दलों के एकजुट भारत रैली की चर्चा
देशभर में हो रही है। देश अब जनविरोधी शासन को बर्दाश्त नहीं करेगा।’
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी का विरोध राजनीतिक
अनिवार्यता है, वहीं मोदी का विरोध लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है। इस दौरान
उन्होंने हाल ही में हुए पांच विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बुरी तरह
शिकस्त का भी जिक्र किया। नायडू ने कहा, ‘अब सर्वेक्षण मोदी के विरोध को
साफ दिखा रहे हैं। इसलिए बीजेपी और उसके इशारों पर चलने वाली पार्टियों की
हार इस चुनाव में निश्चित है।’