भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को सेवा पखवाड़ा के तहत 2000 से अधिक महिलाओं और वयस्क लड़कियों को सेनेटरी पैड और भोजन वितरित किया। उन्होंने कहा कि जिस घर में नारी को सम्मान मिलता है, वहीं समृद्धि और ईश्वर का वास होता है। ऐसे घर की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता। राज्यमंत्री श्रीमती गौर नवरात्रि के पावन अवसर पर कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा बागमुगालिया के वार्ड-53 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों से संवाद करते हुए कहा कि नारी का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की सशक्त नींव है। उन्होंने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाओं के जीवन में स्वास्थ्य-सुरक्षा और आत्मविश्वास का संचार होगा। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने संस्था की अध्यक्ष श्रीमती किरण खरे, श्रीमती मोनिका ठाकुर, पार्षद श्री प्रताप वारे सहित सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और बहनें उपस्थित रहीं।