Type Here to Get Search Results !

अब उम्मीद पोर्टल पर मिलेगी देशभर की वक्फ प्रापर्टी की जानकारी

पहली बार-मप्र के साथ ही छग और राजस्थान वक्फ बोर्डों की कार्यशाला 


भोपाल। नए वक्फ संशोधित अधिनियम-2025 के प्रावधानों के अनुसार राज्यों में तेजी से अपडेट किया जाएगा, जिसके तहत उम्मीद सेन्ट्रल पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत वक्फों का विवरण अपलोड करने एवं बोर्ड के कार्यां को सुचारू किया जाएगा। 

यह जानकारी मप्र राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल ने तीन राज्यों मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कार्यशाला के बाद दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में मंत्रालय के उपसचिव समीर सिन्हा, अवर सचिव विशाल कुमार विश्वकर्मा के अलाया मप्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त सौरभ कुमार सुमन शामिल हुए। डॉ पटेल ने बताया कि वक्फ बोर्ड राज्य सरकार के सहयोग से निरंतर नवाचार करते हुूए वक्फ भू-माफियाओं के खिलाफ वक्फ कानून के तहत कार्यवाही करते हुए वक्फों को सुरक्षित कर रहा है।

उम्मीद सेंट्रल पोर्टल पर होगी जानकारी

डॉ. पटेल ने बताया कि वक्फों की सुरक्षा, कार्यों में पारदर्शिता एवं वक्फों के विकास के लिये वक्फ संशोधित अधिनियम, 2025 (उम्मीद एक्ट, 2025) 8 अप्रैल 2025 से लागू हो चुका है। वहीं उम्मीद सेन्ट्रल पोर्टल बनाया जाकर 6 जून को लांच किया जा चुका है।  इसमें पूर्व से बोर्ड कार्यालय में पंजीकृत वक्फों एवं भविष्य में नवीन सम्पत्तियों को वक्फ के रूप में दर्ज किया जाना अनिवार्य रहेगा। ज्ञात हो कि आईआईटी दिल्ली ने मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड को पिलर-1 एवं 2 में टॉप परफार्मर में जगह दी है।  

अपलोड करने में आ रही दिक्कत

उम्मीद सेन्ट्रल पर वक्फों का विवरण अपलोड करने में आ रही समस्याओं एवं आईआईटी दिल्ली की सिफारिशों के संबंध में तीनों राज्यों के बोर्डों ने आ रही परेशानियों को सामने रखा। इसको लेकर आईआईटी की टीम ने प्रजेंटेशन से समस्याओं के निराकरण के बारे में बताया गया। साथ ही बोर्ड प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.