Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- देश को धोखा देने और लूटने वालों को नहीं छोड़ेंगे

मदुरै 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मदुरै में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही पीएम ने उनके दौरे का विरोध करने को लेकर विपक्ष की मंशा पर सवाल उठाया। पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए ग्रामीण स्वच्छता में भारी इजाफा होने की बात कही। तमिलनाडु के बाद पीएम मोदी केरल के कोच्चि का दौरा भी करने वाले हैं। 

पीएम ने इस दौरान वेल्लार समुदाय का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं आपसे एक और मुद्दे पर बात करना चाहता हूं। यह देवेंद्र कुला वेल्लार समुदाय से जुड़ी हुई है और हमने इस समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके लिए अवसर प्रदान किए हैं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस संबंध में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि समुदाय के साथ न्याय किया जाएगा।' पीएम ने इस दौरान मदुरै के लोगों और तमिलनाडु के युवाओं से नकारात्मक ताकतों को नकारने की अपील की। 
'देश को धोखा देने, लूटने वालों को नहीं छोड़ेंगे' 
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा, 'देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने देश को धोखा दिया है या लूटा है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। 50 वर्षों में जो काम शुरू न हो सका उसे हमारी सरकार ने शुरू किया।' 

'कुछ लोग अविश्वास का माहौल बना रहे हैं' 
पीएम ने अपने दौरे का विरोध कर रहे दलों पर हमला करते हुए कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के लिए तमिलनाडु में संदेह और अविश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसी नकारात्मक बातों के प्रति सतर्क रहें। कोई भी ऐसा राजनीतिक विचार जो गरीबों का विरोध करता हो किसी को कभी लाभ नहीं पहुंचा सकता।'

जनरल कोटा का भी किया जिक्र 
जनरल कैटिगरी को आरक्षण देने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि सभी को विकास का फायदा मिले। केंद्र सरकार समाज के सभी वर्गों को शिक्षा और रोजगार के साधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी भावना के साथ हमने सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया।' 

प्रधानमंत्री ने 200 एकड़ में बनने वाले 1500 करोड़ की लागत के मदुरै एम्स का शिलान्यास करने के बाद कहा, 'केंद्र की एनडीए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है। हमारा मकसद है कि हर व्यक्ति स्वस्थ हो और स्वास्थ्य सुविधाएं जनता की पहुंच में हों। मैं आज मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेजों के सुपरस्पेशिऐलिटी ब्लॉक का उद्घाटन कर बेहद खुश हूं।' 

'ग्रामीण स्वच्छता 98 प्रतिशत, 9 करोड़ टॉइलट बने' 
पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए मदुरै में कहा, 'स्वच्छ भारत अब एक जनआंदोलन बन गया है। 2014 में 38 प्रतिशत ग्रामीण स्वच्छता का आंकड़ा अब बढ़कर 98 प्रतिशत पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान हमने 9 करोड़ टॉइलट बनवाए। इनमें से अकेले तमिलनाडु में 47 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है।' 
पीएम के दौरे का हो रहा है भारी विरोधहालांकि उनके इस दौरे के बीच राज्य में सुबह से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। मदुरै में एमडीएमके चीफ वाइको ने प्रधानमंत्री की मदुरै यात्रा के विरोध में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। कई जगह 'मोदी गो बैक' के नारे लगाए गए और बैनर-पोस्टर लहराए गए। 

तमिलनाडु के बाद पीएम का केरल दौरा 
तमिलनाडु के बाद पीएम मोदी केरल के कोच्चि का दौरा करने वाले हैं। यहां वह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां पर एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कोच्चि में ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के स्टोरेज वेसल का उद्घाटन करेंगे। वहीं, एट्टूमानूर में वह स्किल डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखेंगे। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.