बिजनौर
पति और दो बच्चों को छोड़ एक महिला
ने पहले अपना धर्म बदला, फिर दूसरे व्यक्ति से निकाह कर लिया। कुछ दिनों
बाद वक्त ने फिर करवट ली और उसके शौहर ने ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर
दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महिला के शव को बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों की जान पहचान एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए
हुई थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों के बीच विवाद किस
मुद्दे पर हुआ था, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के ब्रह्मपुरी में रहने वाली निधि शर्मा ने
पिछले साल 17 जुलाई को अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर दिल्ली में ही काम
करने वाले इंतजार से निकाह कर लिया था। इंतजार यूपी के बिजनौर का रहने वाला
है। निकाह से पहले निधि ने धर्म बदलकर अपना नाम इकरा रख लिया था। शादी के
बाद वह दिल्ली के जाफराबाद में रहने लगी थी। उधर, निधि के पहले पति संजय ने
24 जुलाई को निधि की गुमशुदगी की रिपोर्ट न्यू उस्मानपुर थाने मे दर्ज करा
दी थी।
बताया जा रहा है कि इंतजार बुधवार को कार से निधि उर्फ इकरा का शव लेकर
दिल्ली से बिजनौर आया और दफनाने की तैयारी करने लगा। इस बारे में जब
इंतजार की पहली बीवी अफरोज के पिता को भनक मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस
को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इंतजार को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल विजेन्द्रपाल राणा के अनुसार, इंतजार ने गला दबाकर निधि की हत्या की
और फिर चुपचाप उसके शव को दफनाने की तैयारी करने लगा। पुलिस मामले की गहन
छानबीन में जुटी है।