मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पहली बार मंगलवार को इंदौर आए। एयरपोर्ट के पास मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इंदौर की 164 कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की। इससे 50 हजार परिवार और ढाई लाख लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा- अभी ये शुरुआत है।
इंदौर प्रदेश का सबसे अच्छा शहर है। इंदौर के और बेहतर विकास के लिए लोगों के सहयोग से मास्टर प्लान बनाया जाएगा। मास्टर प्लान में हमें शहर के मध्य को ही नहीं देखना होगा, बल्कि यह भी देखना है कि हम शहर को कैसे फैलाएं? जब तक हम शहर को फैलाएंगे नहीं, तब तक शहर का बोझ कम नहीं होगा। ट्रैफिक, आबादी, सीवेज, पेयजल का बोझ हमारा शहर नहीं सह पाएगा, इसीलिए हमारी प्राथमिकता है कि हम इस पर गंभीरता से विचार करें। हमें नया वातावरण बनाना है कि कैसे निवेश आए, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले। आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी तो हमारे इंदौर का व्यापार भी बढ़ेगा। यही हमारा लक्ष्य है।
दो माह बाद लोकसभा चुनाव है अपना विश्वास अधूरा मत छोड़ना : सीएम ने कहा- दो महीने बाद लोकसभा चुनाव है। मत भूलिएगा वह अच्छे दिन के वादे, दो करोड़ युवाओं को रोजगार के वादे, मत भूलिएगा जो उन्होंने 15 लाख की बात कही थी। सच्चाई का साथ दीजिएगा और अपना विश्वास अधूरा मत छोड़िएगा।
मंत्री पटवारी बोले- भाजपा ने सिर्फ वोट की राजनीति की : उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- भाजपा ने 15 साल तक अवैध कॉलोनियों को वैध करने के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति की। हमने कमलनाथजी से चर्चा की, उन्होंने दो मिनट में इसके लिए स्वीकृति दे दी।
वायुसेना की कार्रवाई पर एक शब्द भी नहीं बोले मुख्यमंत्री : वायुसेना की कार्रवाई के बाद मंगलवार को शहरभर ने जश्न मनाया, खुशियां मनाईं, लेकिन इंदौर में मौजूद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र तक नहीं किया। हालांकि कांग्रेस से जुड़े लोगों ने कहा- सुबह ही मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ट्वीट कर दिया था।