Type Here to Get Search Results !

गुना-शिवपुरी लोकसभा से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव जिला कांग्रेस में पास

शिवपुरी।
शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया या फिर उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए। यह प्रस्ताव सर्व सहमति से जिला कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा प्रभारी राजेंद्र भारती को दिया। 
इस प्रस्ताव के आने से अटकलें है कि गुना लोकसभा से कहीं इस बार प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को तो सांसद का चुनाव लड़ाने की तैयारी कांग्रेस तो नहीं कर रही। विधानसभा चुनाव के दौरान भी युवक कांग्रेस की बैठक के दौरान यह प्रस्ताव आया था कि इस सीट से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को विधानसभा में भेजा जाए। हालांकि इस प्रस्ताव पर विधानसभा में कोई चर्चा सामने नहीं आई। लेकिन शिवपुरी में हुई लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक के बाद माना जा रहा है कि इस बार इस सीट से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की दावेदारी हो सकती है। 

ये है गणित: गुना संसदीय क्षेत्र पर सिंधिया राजघराने के सदस्यों का लंबे अरसे से कब्जा है। इस संसदीय क्षेत्र से राजमाता विजयराजे सिंधिया और बेटे माधवराव सिंधिया के बाद उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतते आए हैं। इस संसदीय क्षेत्र में अब तक कुल 14 लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें कांग्रेस नौ, बीजेपी चार और बहुत पहले एक बार जनसंघ की जीत हुई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 40 संसदीय क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। बड़ी जिम्मेदारी मिलने के चलते सिंधिया की सक्रियता अब गुना की बजाय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा रहने के आसार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.