Type Here to Get Search Results !

प्रियंका गांधी वाड्रा का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मुझे नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री कौन सी कास्ट के हैं

अमेठी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को 'अति पिछड़ा' बताने पर सियासत गरम हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव द्वारा पीएम मोदी को 'कागजी पिछड़ा' बताए जाने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि मुझे आजतक नहीं मालूम कि प्रधानमंत्री कौन सी कास्ट के हैं। मेरे ख्याल से विपक्ष ने कभी इस तरीके से बात नहीं की। 
Image result for priyanka gandhi
प्रियंका ने कहा, 'जहां तक विपक्ष की बात है तो मैं जानती हूं कि खास तौर पर जो कांग्रेस के नेता हैं, वे सिर्फ विकास के मुद्दे उठा रहे हैं। हमने इनके बारे में कभी कोई व्यक्तिगत आलोचना नहीं की।' राष्‍ट्रवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अटैक के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्‍याएं हल करना राष्‍ट्रवाद है और यहां कुछ ऐसे लोग हैं जो आवाज उठाने पर उसे दबा देते हैं। यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्‍ट्रवाद। 

'जनता का आदर करना सबसे बड़ा राष्‍ट्रवाद' 
अमेठी के दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता का आदर करना सबसे बड़ा राष्‍ट्रवाद है। जनता की समस्‍याएं हल करना राष्‍ट्रवाद है। हालांकि यहां कुछ ऐसे लोग हैं जो आवाज उठाने पर उसे दबा देते हैं। प्रियंका ने कहा कि यह न तो लोकतंत्र है और न ही राष्‍ट्रवाद।' उन्‍होंने कहा कि चुनाव में रोजगार, शिक्षा, बेरोजगारी, स्‍वास्‍थ्‍य हमारे मुद्दे हैं। 
प्रियंका ने कहा, 'जिस तरह से वे लोग मीडिया के सामने पैसा, साड़ी और जूते बांटकर चुनाव लड़ रहे हैं, यह गलत है....अमेठी की जनता ने कभी किसी के सामने भीख नहीं मांगी। जब मैं 12 साल की थी, तभी से यहां आ रही हूं। अमेठी और रायबरेली के लोगों में बहुत आत्‍मसम्‍मान है।' बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने अपनी जाति को लेकर यूपी के कन्नौज में एसपी-बीएसपी सहित पूरे विपक्ष पर करारा हमला बोला था। 

'मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ' 
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जाति-धर्म की राजनीति का आरोप लगाया। इस दौरान पीएम ने मायावती के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी अपने स्वार्थ के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं। पीएम ने कहा, 'मेरी जाति तो इतनी छोटी है कि गांव में एक-आधा घर भी नहीं होता है। मैं तो पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा में पैदा हुआ हूं। आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं इसलिए बोल रहा हूं, जब मेरा देश पिछड़ा है तो अगड़ा क्या होता है। मुझे तो पूरे देश को अगड़ा बनाना है।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.